मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का भोपाल में भी लोगों ने मनाया जश्न. जमकर की आतिशबाजी - Bhopal

विश्व कप 2019 में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त देकर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान कभी भी भारतीय टीम से जीत नहीं सकता है. पाकिस्तान की टीम पर विश्व कप में लगातार सातवीं जीत भारतीय टीम ने हासिल की है.

देर रात तक मना विश्व कप में जीत का जश्न

By

Published : Jun 17, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 8:31 AM IST

भोपाल| भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद राजधानी में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. देर रात तक क्रिकेट प्रेमी बड़ी LED स्क्रीन के सामने जमे रहे और जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 89 रनों से जीत हाशिल की वैसे ही क्रिकेट ने जीत का जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. लोगों ने ढोल धमाकों के साथ जमकर डांस करते हुए इस जीत को सेलिब्रेट किया, तो वहीं भारतीय टीम की जीत पर जमकर आतिशबाजी भी की गई .

देर रात तक मना विश्व कप में जीत का जश्न

⦁ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किया शानदार प्रदर्शन.
⦁ बारिश के कारण 40 ओवरों में 302 रनों का बनाने का था लक्ष्य
⦁ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान को मिला था टारगेट
⦁ 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना पाई पाकिस्तान टीम
⦁ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया.
⦁ भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में यह तीसरी जीत है
⦁ रोहित शर्मा बने मैन आफ द मैच


भोपाल में क्रिकेट प्रेमियों इस जीत को ऐतिहासिक बताया. भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपने खेल से यह बात साबित कर दिया है कि पाकिस्तान विश्व कप में भारत की कभी नहीं हरा सकता है. ना केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी आज भारत के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं, जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं.

Last Updated : Jun 17, 2019, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details