मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CBSE 12 th Result Live: इंतजार खत्म ! 12वीं का नतीजे का हुआ जारी, यहां पर देखें रिजल्ट

सीबीएसई के 12वीं के नतीजों का ऐलान हो गया है. कोरोना काल में काफी मंथन के बाद इसे एक नया रूप दिया गया. सीबीएसई (CBSE Board Result 2021 Update) ने एक फॉर्मूला तैयार किया है. ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है जिस पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE 12th result
सीबीएसई के 12वीं केरिजल्ट

By

Published : Jul 30, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 2:16 PM IST

भोपाल।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन दी थी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

क्या है CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला

सीबीएसई के फॉर्मूले के मुताबिक, 10वीं-11वीं कक्षाओं के अंकों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा. जबकि 12वीं के अंकों का वेटेज 40 प्रतिशत रहेगा. इसके अलावा 11 वीं कक्षा के टर्म इग्जाम, यूनिट टेस्ट और फाइनल परीक्षा में सभी विषयों के एवरेज अंक जोड़े जाएंगे. इन नंबरों का वेटेज 30 प्रतिशत रहेगा. 12वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंकों का आधार, प्रैक्टिकल इग्जाम और प्री बोर्ड परीक्षाओं के नंबर होंगे. इन तीनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर 100% अंक बनाए गए हैं और इससे 12वीं परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा. CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी.

ऐसे चेक करें नतीजे

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा. लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी रखें. बोर्ड ने लॉन्च किया रोल नंबर फाइंडर रिजल्ट से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है.
  • यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.inपर एक्टिव हो चुकी है.
  • कैंडिडेट्स इस पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं. 10वीं के स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर पता करने के लिए अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.

ऐसे देखें रोल नंबर

  • सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 की लिंक पर जाएं.
  • यहां कक्षा 12वीं का चयन करें. नई विंडो खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
  • आपका रोल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा. डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट.

इस साल भी स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा. बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स SMS के जरिए भेज दिए गए हैं. इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. डिजीलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details