भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 5 जिलों में औद्योगिक पार्क बनाने के प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. यह औद्योगिक पार्क भोपाल, सीहोर, धार, रतलाम, नरसिंहपुर में बनाए जाएंगे. इनमें करीब 32000 करोड़ के निवेश होने की संभावना है, कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.
आगामी चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही बैठक: 5 अप्रैल का दिन एमपी के लिए खास होने वाला है. शिवराज सरकार एक तरफ जहां युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उघमी योजना लागू करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर अहम कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने जा रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें जाएंगे, जिन पर चर्चा कर फिर मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट में आईटी विभाग को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है. एमएसएमई विभाग द्वारा आईटी और निवेशकों को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसका आईटी के क्षेत्र वाले युवाओं और छात्रों को लाभ मिलेगा. आज की बैठक में किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. किसानों के क्रेडिट कार्ड पर जीरो प्रतिशत ब्याज पर शार्ट टर्म लोन पर विचार किया जा सकता है.