नई दिल्ली। मोदी सरकार का बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार इसी हफ्ते हो सकता है, संभावित मंत्रियों के पास भाजपा नेतृत्व से फोन भी जा चुके हैं, मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को फोन आने के बाद वह इंदौर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली रवाना होंगे, इसी तरह असम के पूर्व मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल के भी दिल्ली बुलाए जाने की खबर है.
मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) विस्तार के तिथि और समय को लेकर अभी भाजपा नेतृत्व या पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन 73 वर्षीय कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को राज्यपाल बनाए जाने के बाद कैबिनेट विस्तार तय माना जा रहा है, इस लिहाज से सियासी गलियारे में बुधवार के दिन को बेहद अहम माना जा रहा है, भाजपा से जुड़े एक नेता ने बताया कि हिमाचल दौरा खत्म कर जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे, कैबिनेट विस्तार के मसले पर आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
भाजपा के एक नेता ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश के देवास और इंदौर में मंगलवार की रात तक कार्यक्रम पहले तय था. लेकिन, दिल्ली से फोन कॉल आने के बाद वह उज्जैन महाकाल का दर्शन करने के बाद वह इंदौर की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर शिवराज सिंह की भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया का मंत्री बनना तय बताया जा रहा है.