मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA के चलते MP में धारा 144 लागू, भोपाल में दिख रही प्रशासन की सख्ती

मध्य प्रदेश में CAA के विरोध को देखते हुए प्रदेशभर एहतियातन के तौर पर धारा 144 लागू की गई है. हालांकि अब तक प्रदेश से किसी प्रकार के प्रर्दशन की कोई खबर सामने नहीं आई है.

section 144 in mp
MP में धारा 144 लागू

By

Published : Dec 19, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 1:13 PM IST

भोपाल। CAA के विरोध में देशभर के कई स्थानों पर हंगामा हो रहा है. मध्य प्रदेश में भी कानून के विरोध में प्रदर्शन को देखते हुए 16 जिलों में धारा 144 लागू की गई है. जहां बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई पार्टी आंदोलन या प्रदर्शन नहीं कर सकेगी. जबकि हथियारों को लेकर भी चलने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है.

देश के अन्य स्थानों में CAA के विरोध में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बनाए हुए हैं. राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, मुरैना, भिंड, उज्जैन, मंडला, सीधी, आगर-मालवा, बड़वानी, छिंदवाड़ा, विदिशा, राजगढ़, धार और इंदौर में सख्ती से धारा 144 लागू की गई है. ताकि किसी भी जगह पर कोई गड़बड़ी न हो.

कल भी राजधानी भोपाल में CAA पर विरोध प्रदर्शन किया गया था. जबकि आज भी कई जगहों पर प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. जिसके चलते इन सभी स्थानों पुलिस ने विशेष नजर बनाकर रखी हुई है. फिलहाल प्रदेश से अब तक प्रदर्शन जैसी कोई खबर नहीं आई है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details