भोपाल। मध्यप्रदेश में रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए अगले माह उपचुनाव (By-election) होने वाले हैं. यह सीट भाजपा (BJP) के खाते में जाना तय माना जा रहा है, यही कारण है कि पार्टी के भीतर कई नामों की चर्चा तेज हो चली है. ज्ञात हो कि राज्यसभा सदस्य (Rajya sabha member) और केंद्रीय मंत्री (Central minister) रहे थावरचंद गहलोत को राज्यपाल (Governor) बनाए जाने से एक सीट रिक्त हुई है, इस स्थान पर होने वाले उप-चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग (Election commission) ने राज्यसभा के निर्वाचन के लिए विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को निर्वाचन अधिकारी और अपर सचिव बीडी सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.
चार अक्टूबर तक चलेगी उप निर्वाचन की प्रक्रिया
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उप निर्वाचन की प्रक्रिया चार अक्टूबर तक चलेगी. इस अवधि में 22 सितंबर तक अवकाश को छोड़कर अपरान्ह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र विधानसभा के कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 23 सितंबर को होगी और नाम वापसी 27 सितंबर को हो सकेगी. जरूरी हुआ तो चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद ही मतगणना होगी.
राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में जाना लगभग तय
यह राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है और यही कारण है कि भाजपा में उम्मीदवार तय करने को लेकर कवायद शुरू हो गई. यह सीट अनुसूचित जाति वर्ग के थावरचंद गहलोत (Thawar chand gehlot) के राज्यपाल बनाए जाने से रिक्त हुई है, इसलिए पार्टी इस स्थान पर इसी वर्ग के व्यक्ति अथवा पिछड़े वर्ग से जुड़े नेता को महत्व दे सकती है. भाजपा के सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में राज्यसभा की सीट के लिए प्रमुख रूप से कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya), पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti), अनुसूचित जाति वर्ग के नेता लाल सिंह आर्य (Lal Singh Arya) और सत्यनारायण जटिया (Satya narayan jatia) के नामों पर जोर दिया जा रहा है. इनमें से किसी एक नेता पर राज्य में सहमति नहीं बनी, तो हो सकता है प्रदेश के बाहर के किसी नेता को भाजपा मौका दे सकती है.