मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फारुख सरकारी का इलाज के दौरान निधन

एविएशन कंपनी के संचालक और जाने माने बिजनेस मैन फारुख सरकारी का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

Business man Farukh sarakari
फारुख सरकारी

By

Published : Feb 18, 2021, 8:53 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल एक निजी अस्पताल में भर्ती एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी की मौत हो गई, पिछले दिनों उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कोलार थाना क्षेत्र में एक बुर्ग ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और उनके आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है.

डिप्रेशन हो सकता है कारण

एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि अभी तक जांच में आया है कि व्यवसायिक डिप्रेशन के चलते उन्होंने जहर खाया था. लॉकडाउन के चलते हैं उनके व्यवसाय में हानि की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके चलते वे डिप्रेशन में थे. हो सकता है जहर खाने का यही कारण हो.

रियल स्टेट और शेयर मार्केट के जाने-माने नाम थे फारुख सरकारी

मध्य प्रदेश के जाने-माने बिजनेसमैन और पूर्व रिटायर्ड पायलट थे. फारुख सरकारी रियल स्टेट और शेयर मार्केट के जाने-माने नाम थे. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

कोलार में 70 साल के बुजुर्ग ने किया सुसाइड

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी उसके आत्महत्या करने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया मामले में यह बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कई दिनों से बीमारियों से तंग चल रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details