मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश से तीन राज्यों के लिए बहाल हुई बस सेवा, महाराष्ट्र पर फैसला 22 जून के बाद - मध्य प्रदेश से बस सेवा बहाल

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही मध्य प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय बसों के संचालन को शुरू कर दिया है. फिलहाल तीन राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सेवा शुरू हो गई है, जबकि महाराष्ट्र के बीच बस सेवा पर प्रतिबंध 22 जून तक के लिए जारी रहेगा.

bus service resumed
तीन राज्यों के लिए शुरू हुई बस सेवा

By

Published : Jun 15, 2021, 11:53 PM IST

भोपाल। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में संक्रमण की दर घटने के बाद राज्य सरकार ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय बसों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र से बसों के संचालन पर अभी प्रतिबंध जारी रहेगा. परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बस सेवा के प्रतिबंध को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

3 राज्यों के बीच आवागमन शुरू

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित चार राज्यों में से महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन शुरू कर दिया गया है. महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है.

Tourist के लिए खुशखबरी, कल से खुलेंगे ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स, राज्य संक्रमण की स्थिति देखकर लेंगे फैसला

महाराष्ट्र पर 22 जून के बाद होगा फैसला

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इन राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था. राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर 3 राज्यों से प्रतिबंध हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details