मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बुली बाई ऐप का MP कनेक्शन: गिरफ्तार आरोपी नीरज को यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, वैल्लोर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का है छात्र - बुली बाई गिरफ्तार युवक सीहोर में इंजीनियरिंग का छात्र

बुली बाई ऐप मामले में गिरफ्तार युवक नीरज विश्नोई को वैल्लोर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड कर दिया है. आरोपी छात्र सीहोर के Vellore Institute of Technology का छात्र है. अब सीहोर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. (bulli bai case mp connection ).

bulli bai case mp connection
बुली बाई ऐप का MP कनेक्शन

By

Published : Jan 6, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:37 PM IST

भोपाल। बुली बाई ऐप मामले का गिरफ्तार आरोपी छात्र नीरज विश्नोई को यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया है. नीरज सीहोर के Vellore Institute of Technology का छात्र है. वो यहां बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के बाद सीहोर पुलिस भी जांच में जुट गई है. (Bulli Bai Case MP Connection)

आरोपी नीरज को यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, वैल्लोर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का है छात्र

बुली बाई ऐप का MP कनेक्शन

बुली बाई एप मामले में गिरफ्तार युवक सीहोर के वैल्लोर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Vellore Institute of Technology Sehore) में बीटेक 2nd year का छात्र है. (Tech Student Arrested) इसका नाम नीरज विश्नोई है. ये इसी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि 20 साल का नीरज विश्नोई असम के दिगम्बर जोरहट का रहने वाला है. पुलिस ने हाल ही में बुली बाई मामले में इसे गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के बाद सीहोर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से आरोपी के बारे में पूछताछ की है. बुली बाई मामले में नीरज विश्नोई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्या है बुली बाई ?

बुली बाई ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर नहीं मिलता. यह गिटहब (Github) नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. आसान शब्दों में कहें तो यहां मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी. जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो स्क्रीन पर मुस्लिम महिलाओं का चेहरा नजर आता है, जिसे बुली बाई नाम दिया गया है. इसमें उन मुस्लिम महिलाओं का नाम यूज किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को प्राइसटैग के साथ साझा किया गया है.

मोदी के लिए शिव के दर पर शिवराज: गुफा मंदिर में करवाया महामृत्युंजय का जाप, सोनिया-राहुल के लिए भी की प्रार्थना!

यही नहीं, बुली बाई नाम के एक ट्विटर (Twitter) हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा था. इस हैंडल पर मुस्लिम महिलाओं को बुक करने की भी बात लिखी गई थी. हालांकि भारत सरकार के दखल के बाद अब इस ऐप और इस ट्विटर हैंडल को हटा दिया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details