ग्वालियर।प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, डबरा के चांदपुर गांव में पागल कुत्ते के काटने से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और उसके बाद दर्जन भर लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या है मामला:डबरा के चांदपुर गांव में एक भैंस को कुछ दिनों पहले ही एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, कुत्ते के काटने के तीन दिन बाद ही भैंस की मौत हो गई.(buffalo died due to bite of mad dog in gwalior) गांव में रहने वाले रामसेवक ने बताया कि, भैंस की मौत से ठीक एक दिन पहले उसके दूध का छांछ बनाया गया था. कुत्ते काटने के दूसरे दिन गांव में एक मृत्यु भोज का कार्यक्रम था, जिसमें उसी भैस का छाछ भेजा गया था. छाछ से बने रायते को मृत्यु भोज में बड़ी संख्या में परोसा गया. बताया जा रहा है कि, भैंस मालिक ने किसी को नहीं दी थी कि, भैस को पागल कुत्ते ने काटा है.