मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पागल कुत्ते ने भैंस को काटा, जानें दर्जनभर लोग कैसे पहुंच गए अस्पताल, क्या है मामला - पागल कुत्ते के काटने से भैंस की मौत

प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, डबरा के चांदपुर गांव में पागल कुत्ते के काटने से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और उसके बाद दर्जन भर लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. (buffalo died due to bite of mad dog in gwalior)

buffalo died due to bite of mad dog in gwalior
पागल कुत्ते के काटने से भैंस की मौत

By

Published : Mar 25, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:18 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, डबरा के चांदपुर गांव में पागल कुत्ते के काटने से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और उसके बाद दर्जन भर लोग रेबीज का इंजेक्शन लगाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है मामला:डबरा के चांदपुर गांव में एक भैंस को कुछ दिनों पहले ही एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, कुत्ते के काटने के तीन दिन बाद ही भैंस की मौत हो गई.(buffalo died due to bite of mad dog in gwalior) गांव में रहने वाले रामसेवक ने बताया कि, भैंस की मौत से ठीक एक दिन पहले उसके दूध का छांछ बनाया गया था. कुत्ते काटने के दूसरे दिन गांव में एक मृत्यु भोज का कार्यक्रम था, जिसमें उसी भैस का छाछ भेजा गया था. छाछ से बने रायते को मृत्यु भोज में बड़ी संख्या में परोसा गया. बताया जा रहा है कि, भैंस मालिक ने किसी को नहीं दी थी कि, भैस को पागल कुत्ते ने काटा है.

अस्पताल में लगा लोगों का तांता:बाद में भैंस की मौत का पता चलने के बाद लोगों को जानकारी मिली कि जो रायता उन लोगों ने खाया है वो उसी भैंस के दूध से बना है. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और वे सभी आनन-फानन में एन्टी रेबीज इंजेक्शन लगवाने सिविल अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचकर दर्जनभर लोगों ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया.

ग्वालियर नगर निगम भैंसों की कुर्की में जुटी, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

जरूरी है रेबीज इंजेक्शन:मामले में यह जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि, पागल कुत्ते के काटने के बाद अगर कोई व्यक्ति या जानवर मर जाता है और उसके संपर्क में अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसको रेबीज इंजेक्शन जरूर लगवाने चाहिए, क्योंकि जहर फैलने का खतरा इसमें सबसे ज्यादा होता है.

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details