भोपाल।सत्ता परिवर्तन के साथ ही विधायकों का मन भी परिवर्तित हो गया है. जो विधायक पहले कमलनाथ के साथ थे आज वह कमल के फूल के साथ हो गए हैं. जिसका उदाहरण है बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट दिया है.
BSP विधायक ने दिया बीजेपी का साथ, कहा- अपने अंतर्कलह से गिरी कमलनाथ सरकार
बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने कहा कि बसपा की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई थी. लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी का साथ दिया है.
हालांकि संजीव सिंह कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी साथ दिया है. बीएसपी विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हैं. क्षेत्र की जनता की उनसे अपेक्षाएं हैं और उनकी पूर्ति के लिए उन्हें सरकार का साथ चाहिए. इसलिए बीजेपी साथ गए हैं.
कमलनाथ सरकार के गिरने पर कुशवाहा ने कहा कि वह शुरु से कह रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह के चलते कमलनाथ सरकार गिर गई. जिस पार्टी में एकता नहीं है उस पार्टी का यही हाल होता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर बीजेपी में गए हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी उस पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही थी. बता दें कि कमलनाथ सरकार के समय बीएसपी के दोनों विधायकों ने संजीव कुशवाहा और रामबाई ने कमलनाथ सरकार का समर्थन किया था और सत्ता परिवर्तन के बाद अब वह बीजेपी के साथ हैं.