भोपाल।अगर आप 10वीं-12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आप आवेदन कर सकते हैं, भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
एयर विंग, पैरामेडिकल स्टाफ और वेटरीनरी स्टाफ के लिए चयन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी का मौका देख रहे युवक और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है. बीएसएफ (BSF) ने एयर विंग, पैरामेडिकल स्टाफ और वेटरीनरी स्टाफ के 285 पदों पर सरकारी भर्ती (Sarkari Naukri 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
एयर विंग
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (सहायक विमान मैकेनिक, ASI)- 49 पद
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (सहायक रेडियो मैकेनिक, ASI)- 8 पद
कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन)- 8 पद
पैरामेडिकल स्टाफ
स्टाफ नर्स (SI)- 77 पद
ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन (ASI)- 2 पद
लैब टेक्नीशियन (ASI)- 56 पद
सीटी (वॉर्ड ब्वॉय, वॉर्ड गर्ल या आया)- 18 पद
वेटेरनरी स्टाफ
एचसी (पशु चिकित्सा)- 40 पद
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन)- 30 पद
वेतन
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक: पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये से 92,300 रुपये
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक: पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रति माह तक
कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन): पे मैट्रिक्स लेवल-3के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक
स्टाफ नर्स (SI): ग्रेड पे लेवल-6 के अनुसार 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन (ASI): पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रति माह तक
लैब टेक्नीशियन (ASI): पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रति माह तक
सीटी (वॉर्ड ब्वॉय, वॉर्ड गर्ल या आया): पे मैट्रिक्स लेवल-3के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक
एचसी (पशु चिकित्सा): पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन): पे मैट्रिक्स लेवल-3के मुताबिक 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक
योग्यता और आयु सीमा
एयर विंग (ASI और SI के लिए)- इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा या एयर फोर्स का ग्रुप X डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इस वैकेंसी में 28 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.
पैरामेडिकल स्टाफ और वेटेरिनरी स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं और ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त किया होना अनिवार्य है. इसके लिए भी अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.
एयर विंग, पैरामेडिकल स्टाफ और वेटेरिनरी स्टाफ में कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का साइंस विषय के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी सरकारी संगठन में दो वर्ष का अनुभव हो, ये भी जरूरी है. इसके लिए 20 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://rectt.bsf.gov.in/
government jobs 2021: इनकम टैक्स डिपार्मेंट में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक मानक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट देना होगा.