मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

500 रुपए के लिए जीजा ने साले का कर दिया मर्डर, रॉड से किया हमला - भोपाल में विवाद

भोपाल के सब्जी मंडी में पैसों के लेनदेन में हत्या की वारदात सामने आई है. जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (brother in law killed brother in law in bhopal)

brother in law killed brother in law in bhopal
भोपाल में जीजा ने की साले की हत्या

By

Published : May 1, 2022, 6:56 PM IST

भोपाल।500 रुपए के लेनदेन में लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी वाहिद मृतक साबिर का जीजा है. सब्जी मंडी में मजदूरी के पांच सौ रुपये मांगने पर प्याज कारोबारी ने अपने साले पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. (dispute In bhopal)

500 रुपए के विवाद में हत्या:निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में शनिवार देर रात 500 रुपये के विवाद को लेकर जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी. 35 वर्षीय साबिर प्याज का कारोबार करता था. वाहिद का मंडी में काम है. दोनों ही गौतम नगर थाना क्षेत्र के आरिफ नगर में रहते हैं. साबिर ने वाहिद की ट्रॉली में प्याज लोड कर दिया था. इस पर वाहिद ने उससे रुपए मांगे तो उसने पैसे बाद में देने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद मारपीट में बदल गया. (murder over 500 rupees in bhopal)

Bhind Crime News: प्रेमिका के परिजनों ने किया प्रेमी के पिता पर जानलेवा हमला, आहत प्रेमी ने दी जान

जीजा ने साले को रॉड से पीटा:विवाद बढ़ने पर गुस्साए वाहिद ने साबिर पर रॉड से हमला कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहिद खान द्वारा रॉड से हमला करने के बाद साबिर खान मौके पर ही गिर गया था. मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (brother in law murdered relative)

ABOUT THE AUTHOR

...view details