भोपाल।मध्यप्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस और डिप्टी हाई कमिश्नर एलेन गेमेल ने निवास कार्यालय में भेंट की.
चंदेरी का गमछा पहना कर किया स्वागत:मुख्यमंत्री चौहान ने एलेक्स एलिस को चंदेरी का प्रसिद्ध गमछा पहना कर स्वागत किया. सीएम चौहान ने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, यूनाइटेड किंगडम और मध्यप्रदेश के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की संभावनाओं पर चर्चा की.