मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Hyundai Kashmir Political Row: हुंडई का कश्मीर पर विवादित ट्वीट, नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगने को कहा

MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई से कश्मीर पर दिए बयान पर माफी मांगने की मांग की है. उन्होने कार कंपनी कंपनी के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कपंनी के पास कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है कि वो कश्मीर पर बयानबाजी करे. हुंडई कंपनी ने कश्मीर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था जिसमें कश्मीर में चरमपंथियों के पक्ष में खुद को खड़ा बताया था .(Boycott Hyundai trend) (Bhopal Narottam Mishra on Hyundai)Company)

Hyundai Pakistan Controversial Tweet
हुंडई का विवादित ट्वीट वायरल

By

Published : Feb 7, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 5:01 PM IST

भोपाल। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई से जुड़ा एक ताजा विवाद सामने आया है. जिसमें कंपनी की पाकिस्तानी यूनिट की तरफ से एक विवादित ट्वीट किया गया है. इसी को लेकर भारत में हुंडई के बहिष्कार की मांग होने लगी है. भारतीयों ने हैशटैग #BoycottHyundai को ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. वहीं इसको लेकर अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है. (Boycott Hyundai trend) हुंडई विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुंडई ने जो किया वह आपत्तिजनक है. कंपनी को कार बेचने की इस नई कारगुजारी पर खेद व्यक्त करना चाहिए, नहीं तो हुंडई का बिलकुल बायकॉट होना चाहिए. भारत की जनता जब मन बना लेती है तो फिर दुनिया के बड़े देशों का भी सामान नहीं खरीदती. कार बेचने का यह तरीका बेहूदा है. (Bhopal Narottam Mishra on Hyundai Company)

हुंडई का विवादित ट्वीट वायरल

क्या है पूरा मामला
हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को विवादित पोस्ट किया गया था. जिसमें पाकिस्तान के कश्मीर पर स्टैंड के पक्ष में कई विवादित बातें लिखी गईं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. हांलाकि इस ट्वीट को बाद में हुंडई कंपनी की पाकिस्तान यूनिट ने डिलीट कर दिया. वहीं इसको लेकर हुंडई उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए भारतीयों ने हैशटैग #BoycottHyundai को ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, इसके बादजूद भी विवाद शांत नहीं हो रहा है. भारत समेत दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने हुंडई की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है. पाकिस्तान हुंडई ने लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें. (Hyundai Pakistan Controversial Tweet)

हुंडई की सफाई
कंपनी ने कहा है कि भारत में वह पिछले 25 साल से कारोबार कर रही है, और राष्ट्रीयता की भावना का तहे दिल से सम्मान करती है. कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है. हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे. इस बयान के बाद कंपनी पर लोगों ने जमकर भड़ास निकली.

वायरल पोस्ट से हमे कोई मतलब नहीं: हुंडई
हुंडई ने ट्विटर पर बॉयकॉट के ट्रेंड के बाद उसकी इंडियन सब्सिडियरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है. कंपनी ने भारत को हुंडई ब्रांड के लिए दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी करार दिया. हुंडई मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए लंबे समय से कमिटेड है. हमें ऐसे पोस्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. यह भारत जैसे महान देश के लिए हमारी सेवा और बेमिसाल कमिटमेंट पर आघात है.

भारत में छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी हुंडई

मध्यप्रदेश में कोरोना केस
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में सम्पूर्ण प्रदेश में 3,945 नए केस आए हैं. जिनमें से 23 पुलिसकर्मी है. जबकि 8,130 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान संक्रमण दर 5.51% है. रिकवरी रेट 93.9 % है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 40,591 एक्टिव केस है, पिछले 24 घंटे में 71,591 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 938 पुलिसकर्मी संक्रमित है. वहीं पूरे प्रदेश में 13,324 टीकाकरण कल किया गया है. (Corona cases in MP) (Corona Update)

Last Updated : Feb 7, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details