भोपाल। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में कांग्रेस के बूथ, मंडलम् और सेक्टर इकाइयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर बूथ मंडलम् और सेक्टर इकाई के पुनर्गठन का काम शुरू किया है. प्रदेशभर में कांग्रेस ने इन इकाइयों में नियुक्तियों का काम लगभग पूरा कर लिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं. बूथ मंडलम् और सेक्टर समितियों में नियुक्तियों को लेकर वह संजीदा हैं. कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों को इन इकाइयों में नियुक्तियों को लेकर अल्टीमेटम तक दे दिया था. अल्टीमेटम के बाद प्रदेशभर में बूथ, मंडलम् और सेक्टर कमेटी में नियुक्तियों का काम मेँ तेजी आई है.
पीसीसी चीफ को रिपोर्ट सौंपने के बाद होगी ट्रेनिंग
बूथ, मंडलम् और सेक्टर कमेटियों के सह प्रभारी जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश मे इन समिति में नियुक्तियों की रिपोर्ट कमलनाथ को नहीं सौंपी जा सकी थी. अब जल्द ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को मध्यप्रदेश में समितियों में नियुक्ति की पूरी रिपोर्ट दे दी जाएगी. रिपोर्ट सौंपने के बाद समितियों के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिला अध्यक्षों को अल्टीमेटम दिया था कि 25 फरवरी तक यह काम पूरा कर लें. जिन जिलों में नियुक्तियां नहीं होंगी, उनके जिला अध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या जिम्मेदारी होगी इन इकाइयों की