भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न नेशनल टाइगर रिजर्व में मनाएंगे नए साल का जश्न प्राकृतिक सौंदर्य और टाइगर की दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग नेशनल पार्कों की ओर रुख कर रहे हैं यही वजह है कि प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की बुकिंग फुल हो चुकी है. इन पार्कों के आस-पास के रिसॉर्ट और होटल्स की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 15 फीसदी ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचेंगे.
यह है टाइगर रिजर्व की स्थिति
कोरोना के प्रोटोकॉल के बीच मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में सैलानी जुटेंगे, मध्य प्रदेश के कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को लेकर पर्यटकों की सबसे ज्यादा रुचि दिखाई जा रही है, कान्हा टाइगर रिजर्व में 7 जनवरी तक बुकिंग फुल है. ऐसी ही स्थिति बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 3 जनवरी तक बुकिंग फुल है. 292 किलोमीटर दायरे में फैले पेंच टाइगर रिजर्व में 3 जनवरी तक बुकिंग फुल बताई जा रही है. पेंच टाइगर रिजर्व में टाइगर की संख्या 87 है. पन्ना टाइगर रिजर्व में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, यहां 2 जनवरी तक बुकिंग फुल है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी 26 से 1 जनवरी तक बुकिंग फुल है. यही स्थिति संजय गांधी टाइगर रिजर्व में भी है, यहां 4 जनवरी तक बुकिंग फुल हो चुकी है.