भोपाल। गुरूवार को 3 साल बाद बुलाई गई बीजेपी की कार्यसमिति की में तीन अहम प्रस्ताव पास किए गए. इन प्रस्ताव में सबसे अहम था पार्टी की तरफ से लाया गया राजनीतिक प्रस्ताव. कार्यसमिति की बैठक में पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से कार्यकर्ताओं को जो संदेश दिया गया उसमें 2023 को लेकर पार्टी चिंता साफ दिखाई दी. 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है और उसके ठीक अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. चुनावी चिंता को लेकर कार्यसमिति की बैठक में यह साफ संकेत दिया गया कि मजबूत संगठन ही पार्टी को सत्ता का रास्ता दिखाएगा. जिसके लिए मंडल से लेकर बूथ तक को मजबूत करने पर जोर दिया गया. उद्घाटन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस सेमी वर्चुअल बैठक को संबोधित किया.
बीजेपी की कार्यसमिति: पारित हुआ राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए 3 प्रस्ताव
1. शोक प्रस्ताव- कोरोना के दौरान दिवंगत हुए नेताओ, कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
2. राजनीतिक प्रस्ताव- कोरोना संक्रमण काल के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर.
3. सेवा ही संगठन- राज्य और केंद्र की जन कल्याणकारी नीतियों की जमीनी स्तर पर निगरानी, बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और जनकल्याण की योजनाओं को आखिरी आदमी तक पहुंचाना शामिल रहा.
बीजेपी की कार्यसमिति: पारित हुआ राजनीतिक प्रस्ताव ये हैं मीटिंग की बड़ी बातें
- बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में निर्णय सभी सदस्यों को मिलेगा काम और तय होगी भूमिका
- केंद्र और राज्य की योजनाओं की मॉनिटरिंग में सक्रिय भूमिका निभाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
- कॉन्ग्रेस द्वारा वैक्सीनेशन और महामारी से निपटने में सरकार के कामों पर उठाए जा रहे सवालों का मजबूती से जवाब देगी बीजेपी, बूथ स्तर तक मैदान में उतरेंगे कार्यकर्ता
बीजेपी की कार्यसमिति: पारित हुआ राजनीतिक प्रस्ताव
प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया फ्री हैंड
बीजेपी कार्यसमिति की 3 साल बुलाई गई बैठक के जरिये पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा फैसले लेने के लिए फ्री हैंड हैं. पिछले तीन साल से कार्यसमिति की बैठक न होने के पीछे पूर्व अध्यक्षों का फैसला न ले पाना, संगठन में बदलाव, कार्यकर्ताओं का मनमुटाव और लगभग डेढ़ साल तक पार्टी की सत्ता से दूरी मुख्य वजह रहीं, लेकिन सेवा ही संगठन के अपने स्लोगन के साथ पार्टी अब अपनी स्थिति मजबूत कर लेना चाहती है.
bjp-working-committee-meeting
दिखी 2023 की चिंता
पिछले 15 साल से लगातार राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने लिए पिछले विधानसभा चुनाव का अनुभव काफी कड़वा रहा. हालांकि महज डेढ़ साल के भीतर ही कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई, लेकिन बावजूद इसके हाल ही के दिनों में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ दिखी गुठबाजी ने एक बार पार्टी के नीति निर्माताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसी से सबक लेते हुए राज्य में जनकल्याण की केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन और पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे रखकर काम करने पर जोर दिया गया. फिर चाहे इसमें कोरोना के दौरान वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के बात हो या गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की योजना. इनकी मॉनिटरिंग करने और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने जैसे कदम उठाने पर जोर दिया गया है. कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया कि सत्ता और संगठन में समन्वय को और मजबूत किया जाएगा। समिति के सभी सदस्यों को काम सौंपा जाएगा और उनकी भूमिका तय की जाएगी.
कांग्रेस को दिया जाएगा कड़ा जवाब
कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राज्य में नकारात्मक माहौल बनाने और अफवाह फैलाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह प्रदेश में भ्रम फैला रहे हैं. बीजेपी ऐसे नेताओं और उनकी पार्टी की नीति और नीयत को लोगों के सामने लाएगी और उन्हें बेनकाब करेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं को कॉन्ग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों का मजबूती से जवाब देने के लिए कहा है.
सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास
लोगों के बीच पार्टी की छवि चमकाने को लेकर कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया गया है. इसके लिए केंद्र और राज्य की योजनाओं का ज्यादा से लोगों को फायदा पहुंचाना, उनका प्रचार प्रसार करना और हर समुदाय तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे इस पर खास जोर दिया गया है. पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने के मंत्र को अपनाने की बात भी कही गई.
उपलब्धियों का हुआ जिक्र
धार्मिक स्वतंत्रता कानून 2020 लागू किया, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और धारा 370, 35-ए हटाने को जैसी राज्य और केंद्र की उपलब्धियों का जिक्र भी किया गया.
-कृषि सुधार कानून को लेकर पीएम और कृषि मंत्री को धन्यवाद
पहली चुनौती होगी निकाय चुनाव 26 जून से जिलास्तर पर शुरू होगा प्रशिक्षण
कार्यसमिति की मीटिंग में आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. इसे देखते हुए कोराना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे सरकार के इंतजाम को लेकर लोगों के बीच जाने और इन प्रयासों पर सवाल उठाने वालों को मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाई गई है. जिसमें बीजेपी बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जून से शुरू किया जाएगा.
बीजेपी की कार्यसमिति: पारित हुआ राजनीतिक प्रस्ताव
कांग्रेस के आरोप प्रदेश में दुख का माहौल, बीजेपी डांसिंग मूड़ में
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि बड़ी मुश्किल से प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बनाने का उत्सव मना रही है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक तरफ भाजपा वाले कहते हैं कि कोरोना से हुई मौतों के चलते प्रदेश में दुख का माहौल है और इसके बाद वे डांसिंग मूड में आ जाते हैं, कांग्रेस ने आरोप लगया कि इन्हें न मध्य प्रदेश की जनता से कोई सहानूभूति नहीं है ये लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.