भोपाल।जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की जगह ली है. नड्डा अब तक बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में जगत प्रकाश नड्डा को आम सहमति से बीजेपी ने अपना 11वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं में भी खुशी है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी जेपी नड्डा को बधाई, कहा- पार्टी होगी मजबूत - जेपी नड्डा बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि नड्डा अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जेपी नड्डा को बहुत-बहुत बधाई है वे पार्टी को नई उचाइंयों तक ले जाएंगे. इस दौरान रजनीश अग्रवाल कांग्रेस पर तंज कसने से भी नहीं चूके उन्होंने कहा कि बीजेपी में सारे काम लोकतांत्रिक तरीके से होते हैं. यहां एक ही परिवार से कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनता है. जेपी नड्डा का एक आम कार्यकर्ता से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंचना बीजेपी के काम को दर्शाता है.
बीजेपी के एक प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने भी जेपी नड्डा को बधाई दी उन्होंने कहा कि नड्डा का मध्य प्रदेश से गहरा संबंध है. जबलपुर में उनकी ससुराल है हम सभी उनको बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा अपनी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष पद की कवायत तेज हो सकती है.