मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यूरिया पर सियासत, कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी बीजेपी, पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष देंगे गिरफ्तारी - गोपाल भार्गव

बीजेपी 6 दिसंबर को कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेश में किसानों को हो रही यूरिया की समस्या पर सागर में बड़ा आंदोलन करेगी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव गिरफ्तारी देंगे.

शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव
शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव

By

Published : Dec 6, 2019, 3:44 AM IST

भोपाल। प्रदेश में किसानों को हो रही यूरिया की समस्या पर बीजेपी कमलनाथ सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. सागर में किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी 6 दिसंबर को सागर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है.

शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री

किसानों को एक-एक बोरी के लिए होना पड़ा रहा परेशान
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमनलाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूरिया को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और सरकार को किसानों का यह दर्द सुनाई नहीं दे रहा. कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा है उसके बाद अब यूरिया के लिए परेशान किया जा रहा है. एक-एक बोरी के लिए किसान पूरे परिवार बच्चों के साथ लाइन में लगा रहता है और यूरिया की मांग करने पर अधिक विधायक धरने पर बैठता है तो मामला दर्ज किया जाता है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि वह कल सागर में बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के साथ धरने पर बैठेंगे और अपनी भी गिरफ्तारी देंगे.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

केंद्र सरकार पर झूठा भेदभाव लगा रही प्रदेश सरकार
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि यूरिया को लेकर प्रदेश सरकार केन्द्र पर भेदभाव का झूठा आरोप लगा रही है. हकीकत में केन्द्र सरकार ने यूरिया का जो आबंटन किया है उसमें से लगभग 27 हजार टन यूरिया अभी भी मध्यप्रदेश सरकार के पास स्टॉक में उपलब्ध हैं. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों तक यूरिया न पहुंचा कर कृत्रिम संकट पैदा कर रही है. जिसका फायदा कालाबाजारियों को हो रहा हैं.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलें थे और प्रदेश में किसानों पर आ रही परेशानियों के बारें मे विस्तृत चर्चा भी हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर तक यूरिया की उपलब्धता को लेकर केंद्र को लगभग 27 हजार टन का स्टॉक दर्ज करवाया है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के द्वारा जितना यूरिया मांगा गया था उतना यूरिया उपलब्ध कराया गया है.

प्रदेश सरकार के पास यूरिया का पर्याप्त स्टॉक
गोपाल भार्गव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यूरिया पर इस सप्ताह के अंत तक लगभग 27 हजार टन स्टॉक की उपलब्धता केन्द्र सरकार को बताई है. इसी प्रकार 118 हजार टन डी.ए.पी. 15 हजार टन, एम.ओ.पी. और लगभग 75 हजार टन एन.पी.के. मध्यप्रदेश सरकार के पास स्टॉर रखा हुआ हैं. इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार केन्द्र पर आवंटन रोकने का जो आरोप लगा रही है, वह पूरी तरह झूठा और निराधार हैं.

किसानों के हक में उठाएंगे आवाज
गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करवा पा रही है और जब भाजपा के जनप्रतिनिधि किसानों की आवाज उठाते हैं तो उन पर केस दर्ज कर लिया जाता हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपातकाल की स्थिति है. हमारे विधायक प्रदीप लारिया नें किसानों को यूरिया दिलाने के लिए आवाज उठाई और पुलिस नें दमनपूर्वक उनपर केस दर्ज किया. आज सागर पहुंचकर मैं लारिया के साथ गिरफ्तारी दूंगा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हमारे साथ रहेंगें. भार्गव ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याएं खत्म नही हो जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा भले ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए मुझे जेल भी क्यों ना जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details