मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार के कामों को जनता तक ले जाएगी बीजेपी, प्रवक्ताओं को दी गई इसकी जिम्मेदारी - भोपाल न्यूज

कोरोना संकट काल में सरकार के कामों को जनता तक ले जाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

BJP will promote the work of government
सरकार के काम को जनता तर ले जाएगी बीजेपी

By

Published : May 8, 2020, 3:15 PM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण काल में सरकारें गरीब जनता को राहत देने के लिए काम कर रही है, वहीं समाजसेवी भी समाज सेवा के लिए सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार ने जनता के लिए काफी प्रयास किए हैं, जिसे अब जनता तक पहुंंचाने के लिए बीजेपी ने जिम्मा उठा लिया है. इसके लिए भोपाल में पार्टी के आला अधिकारियों ने बीजेपी में प्रवक्ताओं की बैठक ली. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे और प्रवक्ताओं को सरकार के कामों के बारे में बताया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

बीजेपी कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही आगामी उपचुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार के उठाए जा रहे कदमों और उन्हें जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं. जमीनी हकीकत जानने के लिए के लिए बीजेपी पदाधिकारियों की टास्क फोर्स भी गठित की गई है. वही जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता को लगाया गया है.

अब प्रवक्ताओं के माध्यम से कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा
बीजेपी में तमाम प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खाद्य नागरिक आपूर्ति और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने विभागों द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि बैठक में गरीबों, किसानों, संबल जैसी तमाम योजनाओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हमारे सभी मंत्री मजबूती से काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details