भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और उनके परिवार को उज्जैन यात्रा में विशेष सुविधाएं देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल से करने का मन बना लिया है. बीजेपी का का आरोप है कि एक घोटालेबाज को इस तरह का राजकीय सम्मान देना गलत है, इसकी शिकायत राज्यपाल से की जाएगी.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने सीएम पर आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ऐसे व्यक्ति को राजकीय अतिथि का दर्जा देकर व्यवस्था का माखौल उड़ाया है, जो एक घोटालेबाज है और जिसके खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं, ऐसे व्यक्ति को राजकीय अतिथि का दर्जा देना नियमों और परंपराओं के विरुद्ध तो है साथ ही बेहद निंदनीय भी है. उन्होंने कहा कि रतुल पुरी एक बड़ा घोटाले बाज है, जो इनकम टैक्स की जांच के दायरे में है और यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है. अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की दलाली में भी रतुल पुरी का नाम प्रमुखता से सामने आया था रतुल पुरी की कई कंपनियां जांच के घेरे में हैं. कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर आरोप हैं कि उन्होंने प्रदेश के अनूपपुर में स्थापित मोजर बेयर कंपनी के 4 हजार 800 करोड़ रुपए की पूंजी खाई और दिवाला निकाल दिया. इस कंपनी के 2 हजार 300 कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया गया, रतुल पुरी एनसीएलटी में भी डिफॉल्टर है.