मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी राज्यपाल से करेगी सीएम कमलनाथ की शिकायत, जानें क्या है मामला - mp news

बीजेपी प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के खिलाफ राज्यपाल से शिकायत करने जा रही है, बीजेपी ने आरोप लगाया है की कमलनाथ ने अपने भांजे रितुल पुरी को जो कि एक घोटाले बाज है, राजकीय अतिथि सम्मान दिया है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय

By

Published : Jun 7, 2019, 4:39 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और उनके परिवार को उज्जैन यात्रा में विशेष सुविधाएं देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल से करने का मन बना लिया है. बीजेपी का का आरोप है कि एक घोटालेबाज को इस तरह का राजकीय सम्मान देना गलत है, इसकी शिकायत राज्यपाल से की जाएगी.


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने सीएम पर आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ऐसे व्यक्ति को राजकीय अतिथि का दर्जा देकर व्यवस्था का माखौल उड़ाया है, जो एक घोटालेबाज है और जिसके खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं, ऐसे व्यक्ति को राजकीय अतिथि का दर्जा देना नियमों और परंपराओं के विरुद्ध तो है साथ ही बेहद निंदनीय भी है. उन्होंने कहा कि रतुल पुरी एक बड़ा घोटाले बाज है, जो इनकम टैक्स की जांच के दायरे में है और यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है. अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की दलाली में भी रतुल पुरी का नाम प्रमुखता से सामने आया था रतुल पुरी की कई कंपनियां जांच के घेरे में हैं. कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर आरोप हैं कि उन्होंने प्रदेश के अनूपपुर में स्थापित मोजर बेयर कंपनी के 4 हजार 800 करोड़ रुपए की पूंजी खाई और दिवाला निकाल दिया. इस कंपनी के 2 हजार 300 कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया गया, रतुल पुरी एनसीएलटी में भी डिफॉल्टर है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है आए दिन मरीज भटकते रहते हैं और उन्हें निजी वाहन से या साइकिल बलात्कार अस्पताल पहुंचाना पड़ता है लेकिन घोटालेबाज रतुल पुरी के काफिले में सरकार ने एंबुलेंस को भी शामिल किया था. हाल ही में जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश आए थे तो प्रदेश सरकार ने उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया था उन्हें वह सम्मान भी नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे.


उन्होंने कहा कि कमलनाथ प्रदेश की साढे़ सात करोड़ जनता के मुख्यमंत्री हैं लेकिन वे सिर्फ मामा-भांजे का रिश्ता निभा रहे हैं, इसे निभाने में घोटाले बाजों को भी सम्मान देने से नहीं चूक रहे हैं. घोटालेबाज रतनपुरी को राजकीय अतिथि बनाने की शिकायत राज्यपाल से बीजेपी के द्वारा की जाएगी और उनसे मांग करेंगे कि रतुल पुरी के सत्कार पर की गई जो राशि खर्च हुई है उसे मुख्यमंत्री के वेतन से वसूला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details