मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर बोला हमला, पूरे प्रदेश में करेंगे विरोध प्रदर्शन - bhopal latest news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आरोप है कि, पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को फायदा पहुंचाया था, बीजेपी ने उन्हें चीन का दलाल भी बताया है.

Shivraj, Kamal Nath, VD Sharma
शिवराज, कमलनाथ, वीडी शर्मा

By

Published : Jun 27, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:42 PM IST

भोपाल। भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए उन्हें चीन का दलाल बताया है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने देश में कुटीर उद्योग को खत्म करने के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि, चीन को फायदा पहुंचाने के लिए आयात शुल्क छूट 40 से लेकर 200 तक दी थी, जिसके चलते देश के छोटे और कुटीर उद्योगों का खात्म हुआ. इतना बड़ा अपराध कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुए किया था, इसके विरोध में बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ का विरोध करते हुए पुतला दहन करेगी.

बीजेपी फूंकेगी कमलनाथ का पुतला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चाइना का दलाल बताते हुए कहा कि, बीजेपी 28 जून को पूरे प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी, क्यों वाणिज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने चीन की मदद से किस तरीके से गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. आज वही चीन भारत को आंखें दिखा रहा है.

वीडी शर्मा ने बताया कि, बीजेपी कमलनाथ की इस करतूत को आने वाले समय के सामने लाएगी और उपचुनाव में भी इस मामले को जनता तक पहुंचाएगी, इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आज भी उनके भांजे से पूछताछ की जा रही है.

2 दिन पहले ही कमलनाथ को लेकर बीजेपी ने इस मामले में खुलासा किया था और अब भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में भी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगी है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details