भोपाल। भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए उन्हें चीन का दलाल बताया है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने देश में कुटीर उद्योग को खत्म करने के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि, चीन को फायदा पहुंचाने के लिए आयात शुल्क छूट 40 से लेकर 200 तक दी थी, जिसके चलते देश के छोटे और कुटीर उद्योगों का खात्म हुआ. इतना बड़ा अपराध कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुए किया था, इसके विरोध में बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ का विरोध करते हुए पुतला दहन करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चाइना का दलाल बताते हुए कहा कि, बीजेपी 28 जून को पूरे प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी, क्यों वाणिज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने चीन की मदद से किस तरीके से गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. आज वही चीन भारत को आंखें दिखा रहा है.