मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व PM के दौरे पर बीजेपी का तंज, 'एक ही मंच पर नजर आएंगे दो फ्लॉप नेता', कांग्रेस ने किया पलटवार

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर भोपाल आ रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी का कहना है कि एक ही मंच पर दो फ्लॉप नेताओं को देखने का मौका जनता को मिलेगा. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

bjp congress ledars
बीजेपी कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 13, 2019, 3:18 PM IST

भोपाल। 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल आकर कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. मनमोहन सिंह के दौरे पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि एक ही मंच पर दो फ्लॉप नेता नजर आएंगे. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह का बयान देकर बीजेपी अपनी मूर्खता का परिचय खुद ही दे रही है.

मनमोहन सिंह के दौरे पर बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी

बीजेपी का तंज

बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के दो बड़े फ्लॉप नेता हैं- एक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ. दोनों जब एक साथ मंच पर होंगे, तो जनता के सामने पुराने समय की तस्वीरें भी सामने आएंगी और कमलनाथ भविष्य में किस तरह के मुख्यमंत्री होने वाले हैं, यह भी सामने आएगा.

पिछले एक साल में उन्होंने प्रदेश को पछाड़ने में क्या-क्या काम किया, यह सब के सामने आएगा. हमें उम्मीद थी कि कमलनाथ एक व्यापारी और बड़े राजनेता रहे हैं, इसलिए उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे, लेकिन जो योजनाएं जारी थीं और जो पिछले एक साल में शुरू की गई थी, उसे भी नहीं चला पा रहे हैं. बीजेपी 'एक साल प्रदेश का बुरा हाल' कार्यक्रम कमलनाथ सरकार के खिलाफ चलाएगी.

कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में देश की फ्लॉप अर्थव्यवस्था है, उसे इंगित करने वाले व्यक्ति को फ्लॉप कहकर बीजेपी अपनी नासमझी और मूर्खता का परिचय दे रही है. जिन लोगों ने कहा था कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कुछ नहीं होता, हम हार्डवर्क यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं, उन वाइस चांसलर साहब की हैसियत यह हो गई है कि अर्थव्यवस्था के ऊपर एक बयान देने के लिए मुंह छिपाए फिर रहे हैं. बीजेपी अब न केवल भाषा के स्तर से गिर रही है, बल्कि संस्कारों को भी भूल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details