भोपाल। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महारैली का आयोजन कर रही है. तो मध्य प्रदेश में विपक्ष में बैठी बीजेपी भी यूरिया के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में बड़ा आयोजन करने जा रही है. बीजेपी के नेता और विधायक किसानों के साथ खेतों में प्रदर्शन करेंगे और राज्य सरकार से किसानों की समस्या हल करने की मांग करेंगे.
किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को घेरेगी बीजेपी, खेतों में पहुंचकर नेता करेंगे प्रदर्शन
बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी. बीजेपी नेता खेतों में पहुंचकर किसानों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. यानि की एक तरफ कांग्रेस केंद्र की बीजेपी की सरकार को दिल्ली से घेरेगी. तो प्रदेश में विपक्ष में बैठी बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी.
यूरिया, ओलावृष्टि और मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ सरकार को घेरेगी. पार्टी के सभी विधायक किसानों के खेत पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी का आरोप है कि कमनलाथ सरकार ने न तो अब तक किसानों का कर्जमाफ किया है और न ही अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पैसा दिया हैं. ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी यूरिया के मुद्दे पर भी लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को यूरिया भेज चुकी है. लेकिन फिर भी कांग्रेस केंद्र सरकार पर यूरिया नहीं भेजने का आरोप लगा रही है जो गलत है. किसानों की यूरिया की समस्या को सरकार खत्म नहीं कर पा रही है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.