मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

4 लाख वोटर्स को लुभाने के लिए दिग्गी आजमा रहे हैं नया पैंतरा', राजो मालवीय का बड़ा हमला - दिग्विजय सिंह के घर मीटिंग

भोपाल से कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. अब बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय ने दिग्गी राजा पर हमला बोला है.

राजो मालवीय ने दिग्विजय पर किया हमला

By

Published : Mar 27, 2019, 2:35 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा है कि दिग्गी सिर्फ वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. यही वजह है कि वो भोपाल आने से पहले दिन शंकराचार्य से मिलते हैं और फिर रात में दरगाह में जाकर मत्था टेकते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर दिग्विजय क्या चाहते हैं स्पष्ट करें. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल के करीब 4 लाख से ज्यादा वोटर्स को अपनी तरफ झुकाने के लिए वो नया पैंतरा आजमा रहे हैं.

राजो मालवीय ने दिग्विजय पर किया हमला

राजो मालवीय से पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी ताल ठोकने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. गोपाल भार्गव समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भी दिग्गी के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं. दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद अब बीजेपी को भोपाल लोकसभा सीट आसान नजर नहीं आ रही. यही वजह है कि बीजेपी ने अब तक भोपाल से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. दावा तो कई कर रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि बीजेपी दिग्गी राजा के सामने किसे चुनाव मैदान में उतारती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details