भोपाल। मध्यप्रदेश में अब विंध्य क्षेत्र को अलग राज्य बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मामले में बीजेपी के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी के तो बगावती तेवर सामने आने लगे हैं. वे नई पार्टी के गठन तक की बात कह रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीते काफी समय से महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड को राज्य बनाए जाने की मांग उठती रही है. सबसे पुराने आंदोलन में से एक है बुंदेलखंड पृथक राज्य का आंदोलन. बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने का भरोसा तमाम राजनीतिक दल वर्षों से दिलाते आ रहे हैं, मगर अब तक पृथक राज्य अस्तित्व में नहीं आ पाया है. इसी बीच अब विंध्य प्रदेश की मांग भी उठने लगी है.
विंध्य प्रदेश का नहीं हुआ गठन तो थर्ड फ्रंट लड़ेगा चुनाव
बीजेपी के मैहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण त्रिपाठी तो अलग राज्य के मुद्दे पर नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने विंध्य प्रदेश पुन निर्माण मंच के रीवा में हुए संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नई पार्टी के गठन का ऐलान किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस पृथक राज्य के सात जिलों की सभी विधानसभा सीटों पर घर-घर जाकर विंध्य प्रदेश बनाने की चर्चा करेंगे और 2023 से पहले विंध्य प्रदेश का गठन नहीं होता है तो थर्ड फ्रंट चुनाव लड़ेगा. जिस इलाके को विंध्य प्रदेश का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है, उसमें सात जिले और 30 विधानसभा सीटें आती हैं. यह सियासी तौर पर किसी भी दल का गढ़ नहीं रहा है.