मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा तीन तलाक बिलः बीजेपी - हिन्दी न्यूज

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद बीजेपी के नेता लगातार इसके प्रचार प्रसार में लगे हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश लुणावत ने कहा कि तीन तलाक बिल आने वाले समय में मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा.

प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश लुणावत

By

Published : Jul 31, 2019, 7:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश लुणावत ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होना एक ऐतिहासिक फैसला बताया है. बृजेश लुणावत ने कहा कि कांग्रेस की सराकर पिछले 70 साल में जो हक देश की मुस्लिम महिलाओं को नहीं दे पाई. लेकिन यह हक बीजेपी उन महिलाओं को दिया है.

मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा तीन तलाक बिलः बीजेपी

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए जिस तरह पुरानी सरकारों ने बाल विवाह को रोका था, दहेज प्रथा पर कानून बनाया था. तो फिर उस दौर की सरकारों ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक को कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए यह हक क्यों नहीं दिया गया था. लेकिन यह काम हमारी सरकार ने किया है.

जब कई अन्य मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर बैन लगा हुआ है, तीन तलाक पर कानून बना हुआ है तो आखिर हिंदुस्तान में ऐसा क्यों नहीं कर पाई पुरानी सरकारें. लेकिन केंद्र सरकार ने इन मुस्लिम महिलाओं के दर्द को समझते हुए कानून बनाया है. जिसके चलते अब आने वाले भविष्य में कभी भी किसी भी मुस्लिम महिला को इसका दंश नहीं चलना पड़ेगा यदि ऐसा कोई करता है तो उसे कानूनन सजा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details