भोपाल।राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. 18 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए भाजपा हाईकमान हर राज्य के लिए मास्टर ट्रेनर्स तैयार कर रहा है. भाजपा देशभर में अपने विधायकों और सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को तौर-तरीकों से अवगत कराने के लिए 13 जुलाई को एक ट्रेनिंग क्लास आयोजित कर रही है.
दो मंत्री और एक विधायक को दिल्ली में दी जाएगी ट्रेनिंग :मध्यप्रदेश से दो मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का इसके लिए चयन किया गया है. 13 जुलाई को दिल्ली में इन मंत्री विधायकों की ट्रेनिंग आयोजित की गई है. प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा सचिवालय के स्तर पर तैयारियां चल ही रही हैं.
सांसद-विधायकों को भी चुनावी प्रक्रिया समझाने की व्यवस्था की गयी है:भाजपा संगठन ने अपने सभी सांसद - विधायकों को भी चुनावी प्रक्रिया समझाने की व्यवस्था की है. विधायकों का मतदान विधानसभा में होगा. 13 जुलाई को मंत्री-विधायक दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आएंगे और भोपाल में 15 जुलाई को वह सभी विधायकों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.