भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों सहित पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी की नजर पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के वोट बैंक पर है. यही कारण है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज यानी बुधवार को भोपाल पहुंचे हैं. इस दौरे में वो कार्यकर्ताओं के जरिए ग्राउंड लेवल पर पार्टी के कार्यों की समीक्षा करेंगे.
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में रखा जायेगा पंचायत चुनाव का रोड मैप:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश का दौरे पर रहेंगे. बुधवार को वे भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अनुमान है कि मोतीलाल नेहरु स्टेडियम के इस आयोजन में भाजपा के 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ प्रदेश के मंत्रिमंडल की परिचय बैठक भी आयोजित होगी. पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के साथ आने वाले कार्यक्रमों का रोड मैप राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कोर ग्रुप की अलग से होगी बैठक :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने नड्डा के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 और 3 जून को जबलपुर में रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका महाकौशल प्रांत में पहला दौरा है. कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. नड्डा जबलपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक भी आयोजित होगी. इसके अलाव नड्डा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य कार्यसमिति के सदस्यों से मिलेंगे. बैठक के दौरान वे राज्य कार्यसमिति के उन्हें सौंपे गए अलग-अलग सदस्यों की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा करेंगे.