भोपाल।देश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर मचे सियासी बवाल में अब साध्वी प्रज्ञा सिंह भी उतर गई हैं, उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान पर कहा कि यदि कोई किसी को पूजा पद्धति के माध्यम से परेशान करता है या डिस्टर्ब करता है तो यह एक षड्यंत्र है इसलिए इसे रोकना चाहिए. (Azan vs Hanuman Chalisa) (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur)
अजान से खराब होती है नींद:साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि साधु-सन्यासियों की बात करें तो वे भगवान का पूजन करते हैं, ध्यान करते हैं, लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते. साध्वी ने कहा कि सुबह की अजान से लोगों की नींद खराब होती है और वे डिस्टर्ब होते हैं.
षड्यंत्रकारी के खिलाफ कार्रवाई सही:दिल्ली, यूपी या फिर एमपी में बुलडोजर चलने की बात पर सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन. जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो.