भोपाल. सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बास्केटबॉल और वाॉलीबॉल खेलने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. उनका वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद सलूजा ने ट्वीट पर तंज कसा है. सलूजा ने लिखा है कि प्रज्ञा ठाकुर को अब तक व्हीलचेयर पर ही देखा था उन्हें भोपाल स्टेडियम में बॉस्केटबॉल पर हाथ आजमाते हुए देखकर खुशी हो रही है.
गुरूवार को वायरल हुआ था वीडियो
प्रज्ञा ठाकुर को गुरूवार को भोपाल के शक्ति नगर बास्केटबॉल ग्राउंड पर बास्केट बॉल और वालीबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है. साध्वी यहां पौधरोपण के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देख सांसद भी वहीं पहुंच गईं और उन्होंने इस दौरान कई बार बॉल को बास्केट में डाला.
कांग्रेस ने कसा तंज
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के वायरल हुए वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है. उन्होंने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि- भोपाल के भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अभीतक व्हीलचेयर पर ही देा था, लेकिन आज उन्हें बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते हुए देखा तो खुशी हुई. अभीतक यही पता था कि किसी चोट के कारण वो ठीक से खड़ी नहीं हो सकतीं और चल भी नहीं सकती, ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे.