भोपाल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा प्रशासन जुटा है. मध्य प्रदेश के सभी सांसदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के लिए सांसद निधि से राशि जारी कर दी है. जबकि भी सांसदों ने पीएम राहत कोष में भी राशि जमा की है. ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, छतर सिंह दरबार, रीति पाठक सहित कई सांसदों ने क्षेत्रों के लिए राशि जारी कर दी है.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सभी जिलों के लिए सांसद निधि से राशि जारी कर दी है. ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और बढ़ाया जा सके.
इसी तरह धार से बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एक करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और जरुरतमंद लोगों की मदद में किया जाएगा.
सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने भी एक करोड़ रुपए एक माह का वेतन कोरोना से निपटने के लिए जारी किया है. तो इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने भी एक करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जारी की है.
इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के सभी विधायक सांसद अपने-अपने क्षेत्रों के लिए राहत राशि जारी कर रहे हैं. ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनसे निपटने में सभी अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं.