भोपाल। मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिंधिया की जरुरत नहीं है. लेकिन अगर वह अपनी विचारधारा में बदलाव करके बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे.
केपी यादव ने कहा कि अगर सिंधिया विचारधारा में परिवर्तन करे तो उनका बीजेपी में होगा स्वागत वहीं कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद पर छिंड़े घमासान पर केपी यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पद नहीं मांगना चाहिए. अगर उनमें लायकी होगी, तो कांग्रेस उन्हें खुद अध्यक्ष बना देगी. यादव ने कहा कि अगर सिंधिया बीजेपी में आना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी विचारधारा बदलनी होगी. अगर वह विचारधारा बदलकर बीजेपी में आते हैं, तो उनका स्वागत है. मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है.
गुना से बीजेपी के सांसद केपी यादव बीजेपी में आने से पहले तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक माने जाते थे. लेकिन अचानक वे लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया. जहां केपी यादव ने प्रदेश के सबसे बड़े नेता को हराने का रिकार्ड बनाया.
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सिंधिया को बैठाने को लेकर लंबे समय से घमासान मचा हुआ है. सिंधिया समर्थक मंत्री, विधायक खुलकर सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं, इसके साथ ही लगातार बैनर पोस्टर लगाकर सिंधिया समर्थक शीर्ष नेतृत्व को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमान सिंधिया को देना चाहिए.