मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA पर जागरुकता रैली के लिए इजाजत नहीं दे रही कमलनाथ सरकारः बीजेपी सांसद

उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. सांसद ने कहा कि जब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन आए तो उनके स्वागत में लगाए गए होर्डिंग्स को प्रशासन ने हटवा दिया. लेकिन कांग्रेसियों पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होती.

anil ferozia, bjp mp
अनिल फिरोजिया, बीजेपी सांसद

By

Published : Dec 26, 2019, 11:41 PM IST

उज्जैन। नागरिकता संसोधन कानून पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार का दौर जारी है. अब उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब सीएए की जानकारी देने के लिए लोगों को बीच कोई आयोजन करते हैं और प्रशासन से अनुमति मांगते हैं तो प्रशासन अनुमति नहीं देता है. ये सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपनी रही है.

अनिल फिरोजिया, बीजेपी सांसद

बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है, इसी कड़ी में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सरकार से सभा के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जिस पर सांसद ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार बीजेपी के सांसदों के साथ भेदभाव कर रही है. न तो हमे रैली की इजाजत दी जाती है और हमारे बेनर पोस्टर और होर्डिंग्स भी हटवा दिए जाते हैं.

प्रशासन के लोग कांग्रेस के नेताओं के होटल पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और जब हमारे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन दौरे पर पहुंचने पर जो होर्डिंग्स लगाए गए उन पर प्रशासन ने जुर्माना लगा दिया. लेकिन अगर इस सरकार का यही रवैया रहा तो हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details