भोपाल। बीजेपी किसानों के मुद्दे पर प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन कर रही है. प्रदेश बीजेपी के नेता किसानों के खेतों पर पहुंचकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की समस्या पर कांग्रेस सरकार आंख-बंद कर बैठी है.
विश्वास सारंग का सीएम और मंत्रियों पर निशाना, AC कमरों से निकलो, तब पता चलेगी किसानों की समस्या - विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना
प्रदेश में किसानों को हो रही यूरिया की समस्या और मुआवजा राशि पर बीजेपी प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भी सीएम कमलनाथ और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा है.
विश्वास सारंग ने कहा कि न तो कांग्रेस ने किसानों का कर्जमाफ किया और न ही अतिवृष्टि का मुआवजा दिया. आज मध्य प्रदेश में हाहाकार मचा है. किसान अपनी फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. यूरिया के लिए प्रदेश भर के किसान लाइन में लगे हुए हैं और कमलनाथ सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही.
मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री आजतक किसानों के खेत पर नहीं पहुंचे हैं. वे केवल बाते करते हैं और किसानों की तरफ ध्यान तक नहीं देते. सारंग ने कहा कि केवल कोरी बयानबाजी से कुछ नहीं होता है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को वल्लभ भवन के एसी कमरों से बाहर निकलकर किसानों की समस्या पर बात करनी होगी. जब तक सरकार किसानों की समस्या पर एक्शन नहीं लेगी तब तक कुछ नहीं होगा.