भोपाल। सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से आयोध्या राम मंदिर मामले की सुनवाई रोज होगी. इस फैसले के बाद पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी कानूनन राम मंदिर बनाने की बात कह चुकी है. 6 अगस्त से मंदिर मामले में होने वाली सुनवाई का फैसला स्वागत योग्य है.
राम मंदिर मामले पर 6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में रोज सुनवाई, विश्वास सारंग ने कहा फैसला स्वागत योग्य
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने 6 अगस्त से आयोध्या राम मंदिर मामले पर रोज होने वाली सुनवाई के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर बनाने की बात कह चुकी है. हम कानून के दायरें में रहकर मंदिर बनाने के पक्षधर है.
विश्वास सारंग ने कहा कि राम मंदिर आयोध्या में बने यह हम सबका मत है. हमें पूरा विश्वास है कि जल्द से जल्द हम आयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे. बीजेपी हमेशा से राम मंदिर के पक्ष में रही है. लेकिन हम कानून के दायरें में रहकर मंदिर बनाने के पक्षधर है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक अच्छी पहल है.
सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को पूर्व जज जस्टिस एफएम कलीतला की अध्यक्षता में मंदिर विवाद में मध्यस्था करने के लिए एक समिति गठित की थी. इस कमेटी में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू शामिल थे. करीब 150 दिन की मशक्कत के बाद समिति सहमति बनाने में सफल नहीं हुई. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की रोज सुनवाई करने के आदेश दिए हैं.