भोपाल।श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद कोरोना जांच हेतु सैंपल भेजे जाने के बाद मप्र कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए सभी बीजेपी विधायकों के सेल्फ आइसोलेशन में जाने की बात कही है. कांग्रेस का कहना है कि सभी बीजेपी विधायक कांग्रेस सरकार गिराने के लिए बसों से जगह-जगह घूमते रहे. इसलिए संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर सभी विधायकों की स्वयं जांच कराएं.
भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि. हम एमपी के मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि विधायक सीताराम आदिवासी के स्वास्थ्य उपचार के लिये हर संभव प्रयास करें. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों. दिग्विजय सिंह ने उन्हें तत्काल आईसोलेशन में जाने की सलाह भी दी है.
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि समाचार पत्रों से पता चला है कि जिन माननीय विधायकों ने सत्ता पलट योजना में गुरुग्राम, मानेसर, बेंगलुरु और सीहोर में रुके थे. उनमे से विजयपुर के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं, उनका सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा वो जनहित में झिझकने की बजाय कोरोना वायरस संबंधी जांच स्वयं कराएं और जनता से 21 दिन दूर रहें. ये विधायक सार्वजनिक परेड में राजभवन भी घूमे थे. इसलिए सरकार गंभीरता लेते हुये सभी विधायकों को आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित करें, जहां-जहां वे घूमे हैं और वर्मा ट्रेवल्स की जिन बसों से भ्रमण किया है, उनको विधिवत सेनिटाईज कराया जाये. ताकि भविष्य में अन्य यात्रियों को संक्रमण से बचाया जा सके.