मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मरकज पर गरमाई सियासत, बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र

कोरोना वायरस पर अब सियासत भी शुरु हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर एक विशेष समुदाय को समझाने की अपील की है कि कोरोना बीमारी किसी धर्म से नहीं जुड़ी है इसलिए इसे सीरियस लिया जाए.

bhopal news
रामेश्वर शर्मा और दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 2, 2020, 9:02 PM IST

भोपाल। दिल्ली के मरकज के बाद देश में तेजी से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी है, तो इस मामले में अब सियासत भी गर्माती जा रही है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि आप विशेष समुदाय के सालों से निकट रहे हैं, इसलिए उन लोगों को समझाए कि कोरोना की बीमारी किसी धर्म से नहीं जुड़ी है, इससे सावधानी बरतें.

रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक

रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह से कहा कि वे इस तरह के जमातियों और मौलाना से अपील करें कि कोरोना वायरस को चुनौती ना दें, जल्द से जल्द खुद को क्वॉरेंनटाइन कर लें और सरकार के निर्देशों का पालन करें, ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में मदद करें.

बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस लेकर दिल्ली से निकले जमाती आज देश के कोने कोने में पहुंच चुके हैं. इस वायरस को रोका जा सकता है लेकिन जिस तरह से मौलाना ने बयान दिया है उनके विचार की वजह से इंदौर सहित भारत के अन्य हिस्सों में विशेष समुदाय द्वारा डॉक्टर एवं पुलिस टीम पर हुए हमले मौलाना के विचार जमीन पर उतारने जैसे प्रतीत हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह से अपील है कि वे सभी को समझाने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details