भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि मीडिया से बचते हुए नारायण त्रिपाठी बंगले से बाहर निकले और रवाना हो गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि नारायण त्रिपाठी जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. जिससे प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है.
नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन ! - नारायण त्रिपाठी
प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. कयास लग रहे हैं कि जिस तरह से त्रिपाठी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से मिल रहे हैं, वे जल्द ही कांग्रेस का दामन भी थाम सकते हैं.
![नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन ! operation lotus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6327058-thumbnail-3x2-ldkl.jpg)
विधानसभा अध्यक्ष के बंगले से निकलकर नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की. नारायण त्रिपाठी जिस तरीके से लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं और आज जिस तरीके से वह विधानसभा अध्यक्ष के बंगले पर पहुंचे थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में नारायण त्रिपाठी बीजेपी से इस्तीफा दे सकते हैं और कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.
हालांकि अब तक वह इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोले हैं. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इससे पहले भी विधानसभा में अपनी पार्टी के खिलाफ वोटिंग की थी, जबकि सीएए के मामले में भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं, वहीं पिछले 2 दिनों से नारायण त्रिपाठी लगातार मुख्यमंत्री निवास के चक्कर काट रहे हैं.