भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतसत्र में बीजेपी कमलनाथ सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के विधायक यूरिया के मुद्दे पर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे. बीजेपी का कहना है कि, केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त यूरिया भेजे जाने के बाद भी कमलनाथ सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं.
यूरिया के मुद्दे पर बीजेपी का पैदल मार्च, कहा- गूंगी और बहरी है कमलनाथ सरकार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायक यूरिया के मुद्दे पर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे. बीजेपी ने कहा कि, यह सरकार गूंगी और बहरी है. जो न तो किसानों की सुन रही है और जनप्रतिनिधियों की.
बीजेपी विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर सदन के हाल में भी कमनलाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज किसान तबाह है, खेती बर्बाद है. कमलनाथ सरकार ने किसानों को कोई फायदा नहीं दिया. यूरिया के लिए इस सरकार ने किसानों को लाइन में लगाकर खड़ा कर दिया है. क्या कांग्रेस का बदलाव है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, कमलनाथ सरकार गूंगी और बहरी दोनों हैं, जो न तो किसानों की बात सुनती है और न जनप्रतिनिधियों की. आज सबसे ज्यादा परेशान किसान है वह विपत्तियों से घिरा हुआ है. इसलिए प्रदेश के किसानों की लड़ाई लड़ने का काम बीजेपी कर रही है.