भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. सीएम के सरकारी अस्पताल में इलाज न कराने पर विपक्ष तो उन पर सवाल खड़े कर ही रहा था, अब बीजेपी नेता भी इस मामले में सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा, वो सीएम शिवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि, नो बजट लिमिट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी प्रदेश में एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज ठीक से तैयार नहीं हो सका. क्यों प्रदेश के नेताओं को निजी अस्पताल की शरण में जाना पड़ रहा है. बीजेपी विधायक के सवाल पर अब विपक्ष ने भी निशाना साधा है.
अजय विश्नोई ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा- निजी अस्पताल की शरण में क्यों जा रहे VIP
बीजेपी विधायक अजय विश्वोई अपनी ही सरकार को आजकल जमकर घेर रहे हैं. अब उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में प्रदेश के नेता भर्ती नहीं हो रहे'.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने जिस तरह से चिरायु अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न उठाया है, यह बहुत बड़ा मुद्दा है. मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का भुगतान एक प्राइवेट अस्पताल को किया जा रहा है. क्यों केवल चिरायु अस्पताल के ऊपर पैसा और बजट खर्च किया जा रहा है. प्रदेश की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं क्यों नहीं बढ़ाई जा रही हैं. एक निजी अस्पताल पर पैसा खर्च करना बहुत बड़े घपले और घोटाले को उजागर करने वाली बात है. सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और ये भी बताना चाहिए कि, जितना पैसा चिरायु अस्पताल को दिया गया है, उतना पैसा सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने में क्यों नहीं खर्च किया गया.