मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह के जरिये युवाओं को जोड़ेगी भाजपा, अनुसूचित जाति की बस्तियों में लगाएगी चौपालें - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

शिवराज सरकार कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह के जरिये बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और युवाओं को पार्टी कार्यक्रमों की मुख्य धारा में लाएगी. इसके लिए अगस्त एवं सितंबर के बीच बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति की बस्तियों में चौपालें भी लगाएगी. (Birth centenary of kushabhau thackeray)

mp bjp will organize choupal
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह

By

Published : Apr 3, 2022, 8:31 AM IST

भोपाल। एमपी बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी अपने पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती समारोह के जरिये एक बार फिर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और युवाओं को पार्टी के कार्यक्रमों की मुख्य धारा में लाने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए संगठन ने तय किया है कि अगस्त एवं सितंबर के बीच बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ठाकरे की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन अप्रैल में ही शुरू हो रहा है.

15 अप्रैल से समारोह की शुरूआत: ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. 15 अप्रैल से 15 मई के बीच प्रदेश के 10 संभाग मुख्यालयों एवं 90 अन्य नगरों में व्याख्यान मालाएं होंगी. 15 मई से 15 जून तक युवा कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं संभागवार सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. इसके अलावा व्याख्यान माला, खेलकूद प्रतियोगिताएं, स्वसहायता समूह, कामकाजी महिला और हितग्राही महिलाओं के सम्मेलनों का आयोजन होगा.

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

कामकाजी और हितग्राही महिलाओं के सम्मेलन
आगमी 15 जून से 15 जुलाई के बीच होंगे महिला कार्यक्रमों के अंतर्गत भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में समाज में प्रभावी एवं सक्रिय महिलाओं के महिला सम्मेलन होंगे, वहीं हर जिले में स्व सहायता समूह, कामकाजी महिलाओं एवं हितग्राही महिलाओं के सम्मेलन ​आयोजित किये जाएंगे. इधर, भाजपा द्वारा 15 जून से 15 जुलाई के बीच अनुसूचित जाति बस्ती एवं नागरिकों के बीच अजा चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 15 जुलाई से 28 जुलाई के बीच जिलों में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में 'राष्ट्र सेवा में ठाकरे जी' विषय पर प्रबोधन होंगे. वहीं 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में पौधे रोपने के कार्यक्रम होंगे.

(BJP mission MP 2023) (mp bjp will organize choupal) (Birth centenary of kushabhau thackeray)

ABOUT THE AUTHOR

...view details