भोपाल। एमपी बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी अपने पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती समारोह के जरिये एक बार फिर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और युवाओं को पार्टी के कार्यक्रमों की मुख्य धारा में लाने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए संगठन ने तय किया है कि अगस्त एवं सितंबर के बीच बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ठाकरे की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन अप्रैल में ही शुरू हो रहा है.
15 अप्रैल से समारोह की शुरूआत: ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. 15 अप्रैल से 15 मई के बीच प्रदेश के 10 संभाग मुख्यालयों एवं 90 अन्य नगरों में व्याख्यान मालाएं होंगी. 15 मई से 15 जून तक युवा कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं संभागवार सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. इसके अलावा व्याख्यान माला, खेलकूद प्रतियोगिताएं, स्वसहायता समूह, कामकाजी महिला और हितग्राही महिलाओं के सम्मेलनों का आयोजन होगा.