भोपाल। "महाराष्ट्र में राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच की लड़ाई चल रही है, जिसमें जीत राम भक्तों की होगी." यह कहना है मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. (BJP On Maharastra Politics) सारंग ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ को महाराष्ट्र में दी गई जिम्मेदारी पर भी तंग कसा. (Vishvas Sarang slams on Kamalnath) सारंग ने कहा कि "पहले दिग्विजय सिंह अब कमलनाथ बंटाधार कर कर आएंगे." इधर कोरोना की स्थिति पर सारंग का कहना है कि "मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन लगातार जारी है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."
मध्यप्रदेश में कोरोना के हाल:प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि "प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगभग 7000 से ज़्यादा टेस्ट किऐ गए हैं, जिनमें 49 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की स्थिति पर नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान जारी है. वहीं बूस्टर डोज पर सारंग का कहना है कि "बूस्टर डोज बाय चॉइस है, हमारी ओर से जन जागरण हो रहा है."
जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार:कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजने पर मंत्री सारंग ने चुटकी ली है. सारंग ने कहा कि "जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार, दिग्विजय सिंह को भी गोवा की जिम्मेदारी दी गयी थी, वहां क्या हुआ सब जानते हैं. अब कमलनाथ को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है, वहां क्या होगा यह बताने की जरूरत नहीं. कमलनाथ 10 जनपथ की दहलीज पर नाक रगड़कर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में जुटे हैं, महाराष्ट्र में राम भक्त और राम विरोधियों की लड़ाई है."