मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Congress Slams BJP: चुनाव के पहले का वीडियो वायरल, गंगाजल लेकर भाजपा सदस्यों को दिलाई जा रही थी शपथ, कांग्रेस प्रवक्ता ने किया वार - कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

जिला पंचायत चुनाव के बाद बीजेपी के नेताओं की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ले रहे हैं. इस वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट भी किया है. देखें. (BJP members taking Oath by taking Ganga water)

BJP members taking Oath by taking Ganga water
गंगा जल ग्रहण कर शपथ लेते भाजपा सदस्य

By

Published : Jul 31, 2022, 10:45 PM IST

भोपाल।जिला पंचायत चुनाव को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिला पंचायत सदस्यों को गंगाजल लेकर शपथ दिलाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज का है, जहां जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी नेता लेकर गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि यह बीजेपी की स्थिति है, जिसमें उन्हें सीहोर जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की शपथ दिलानी पड़ रही है.(Congress Slams BJP)

वीडियो में दिलाई जा रही शपथ:वायरल हुए वीडियो में नेताओं को गंगा मैया की शपथ दिलाई जा रही है. पिछले नेताओं को इसमें शपथ दिलाई जा रही है कि, हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिसे भी जिला पंचायत चुनाव में नेता चुनेंगे उसका हम मन क्रम वचन से साथ देंगे. यह हम गंगा मैया के किनारे शपथ लेते हुए कह रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि, यह है बीजेपी की स्तिथि. बीजेपी को जिला पंचायत सदस्यों को गंगा मैया की शपथ दिलानी पड़ रही है. इसके साथ ही भोपाल में बीजेपी को टेंडर वोट डलवाने पड़े थे.(BJP members taking Oath by taking Ganga water)

कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा

MP के मंत्री क्यों कर रहे हैं सीएम शिवराज जिंदाबाद बोलने से किनारा! Video ट्वीट कर कांग्रेस ने पूछा, आखिर माजरा क्या है

भोपाल को लेकर कांग्रेस की शिकायत:भोपाल में हुए जिला पंचायत के चुनाव में बीजेपी में 4 टेंडर वोट नियम विरुद्ध डाले गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी. इसकी उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि टेंडर वोट उसी स्थिति में डलवाए जा सकते हैं, जब जनपद सदस्य अक्षम हो या अस्वस्थ हो. ऐसी स्थिति में भी जनपद सदस्य का निकट रिश्तेदार ही वोट डाल सकता है, जबकि बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से वोट डलवाए.(Congress spokesperson Narendra Saluja)

ABOUT THE AUTHOR

...view details