भोपाल। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले की गई सभा में भीड़ जुटाने काॅलेज स्टूडेंट्स को भी लाया गया. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. भीड़ में मौजूद एक युवक से सवाल पूछे गए, जिसपर उसने बताया कि वे तो मानसरोवर काॅलेज का स्टूडेंट है. जब उससे ये पूछा गया कि मालती राय कौन है तो उसने कहा मैं उनके बारे में नहीं बता सकता. (Mayor Election in Bhopal)
कांग्रेस ने उठाए सवाल:कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने बीजेपी उम्मीदवार मालती राय के नामांकन के पहले हुई सभा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि भीड़ जुटाने के लिए मानसरोवर काॅलेज (Mansarovar College students in election meeting) के छात्रों को पैसे देकर बुलाया गया. वे जानते भी नहीं हैं कि मालती राय कौन है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो में छात्र से जब पूछा गया कि यहां तुम्हें कौन लेकर आया है, तो उसने कहा हमारे टीचर ने. इस वीडियो में और कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका छात्र ने जवाब दिया. उससे जब ये पूछा गया कि कितने लोग साथ आए हैं, तो उसने बताया करीब सौ-डेढ़ सौ लोग आए हैं. वहीं मालती राय के बारे में पूछने पर उसने सीधे कहा मैंने आज तक इनका नाम नहीं सुना कौन है वो?