मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में बीजेपी, राज्यपाल से करेंगे CAA लागू करने की मांग - बीजेपी का प्रदर्शन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी कमलनाथ सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति बना चुकी है. पार्टी के नेता नागरिकता संशोधन एक्ट, यूरिया, बिजली बिल जैसे सभी बड़े मुद्दों को लेकर हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेगे.

bjp
बीजेपी

By

Published : Dec 17, 2019, 11:04 AM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन एक्ट पर देशभर में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के सभी बड़े नेता राजभवन तक पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल से मिलकर इस एक्ट को प्रदेश में लागू कराने की मांग करेंगे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया है कि, 'कमलनाथ सरकार राजनीति करते हुए प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है. इसलिए बीजेपी नगारिकता संशोधन कानून मध्य प्रदेश में लागू न किए जाने के विरोध में राजभवन तक पैदल मार्च करेंगी, बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू करने की मांग करेंगे'.

कमलनाथ के एक साल के कार्यकाल पर बीजेपी का निशाना
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. तो बीजेपी कमनलाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को फ्लॉप बता रही है. बीजेपी सदन से सड़क तक कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष सहित प्रदेश के सभी नेता लगातार कांग्रेस को घेर रहे हैं.

बीजेपी इस सत्र में कांग्रेस पर निशाना साधने की रणनीति के तहत काम कर रही है. आज जहां पार्टी के नेता नागरिकता संसोधन एक्ट को लागू किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे. तो वहीं 18 दिसंबर को यूरिया की किल्लत पर विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. 19 दिसंबर को बेरोजगारी पर 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना और संबल योजना पर विधानसभा तक हर दिन पैदल मार्च करेंगे. बीजेपी पूरी रणनीति के तहत कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details