बीजेपी नेता प्रभात झा कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी - बीजेपी नेता प्रभात झा कोरोना संक्रमित
17:09 August 31
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. झा वे ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'डॉक्टरों की सलाह पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है'
भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रभात झा ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. प्रभात झा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, 'मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था. अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवा लें. ईश्वर की कृपा और आप सबके स्नेह व आशीर्वाद से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से पार्टी कार्य और जन सेवा में लौटूंगा'.
बता दें कि, हाल ही में मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रभात झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मध्य प्रदेश के ये उपचुनाव ग्वालियर- चम्बल में होने वाले हैं , जहां पर विजय का परचम फहराने की जिम्मेदारी प्रभात झा को सौंप दी गई है. इसी के चलते प्रभात झा ग्वालियर दौरे पर थे.
जब उपचुनाव सर पर हों, ऐसे में प्रभात झा के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से पार्टी की तैयारियों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही सीएम शिवराज और सिंधिया पर भी चुनाव का अतिरिक्त दबाव आ सकता है. बता दें, अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई आला नेता और कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं.