भोपाल। यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग बढ़ने लगी है. अभी तक सिर्फ बयानबाजी हो रही थी, लेकिन इस सियासी बयानबाजी के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र लिखा है. इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chauhan) को पत्र लिखकर लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग की है. (bjp leader letter written to CM Shivraj). इधर, मंदसौर पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने भी लाउडस्पीकर को हटाने के लिए सरकार से संवैधानिक कदम उठाने की मांग की है.
बीजेपी नेता का पत्र: बीजेपी नेता ने अपने पत्र में लिखा कि रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूरी तरह से बंद होना चाहिए. ऐसे यंत्र उपयोग किए जाएं जिनकी आवाज 100 मीटर तक ही रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विशेष धार्मिक जगह से दिन में 5 बार तेज आवाज में लोगों को परेशान किया जाता है. सुबह तेज आवाज आने से लोगों की नींद डिस्टर्ब होती है.
MP Mission 2023: कांग्रेस के टारगेट पर रहेंगे सिंधिया, बदला लेने के लिए पार्टी ने ऐसी बनाई रणनीति
सियासी बयानबाजी:मध्यप्रदेश में लाउड स्पीकरों को हटाने के लिए सियासी बयानबाजी जारी है, लेकिन सरकार की तरफ से फिलहाल कार्रवाई के कोई संकेत नहीं मिले हैं, ना ही कोई आदेश जारी किया गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने एक बयान में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि, ये निजी मामला है. लाउडस्पीकर का उपयोग कई जगह होता है. इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. लेकिन उन्होनें इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं कि है कि लाउडस्पीकर से किसी को परेशानी होती है तो सरकार को कार्रवाई करना चाहिए. वहीं, भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह लाउडस्पीकर के मुद्दे पर पहले से मुखर रही हैं.
सरकार उठाए संवैधानिक कदम: मंदसौर पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि "हमें प्रकृति का सहधर्मी बनना चाहिए, सुबह जो नहीं सुनना चाहिए वह भी सुनना पड़ता है. यह व्यक्ति की सुख शांति के लिए ठीक नहीं है. सरकार को इस पर संवैधानिक कदम उठाना चाहिए. (Sadhvi Ritambhara statement on loudspeaker)