भोपाल। एमपी की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की भले ही अभी तारीख घोषित नहीं हुई हो, लेकिन बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने सभी 24 सीटों पर प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत ने इन प्रभारियों में कुछ सीटों की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी हैं.
निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक उपचुनाव को लेकर घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस से एक कदम आगे निकलते हुए बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने सभी सीटें जीतने के लिए हर एक विधानसभा सीट पर अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारियां दी है. बीजेपी ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा और रमेश मेंदोला जैसे दिग्गज नेताओं को भी उपचुनाव का प्रभारी बनाया है.